JustPaste.it

todays news in hindi

User avatar
Arun Sharma @Arun_Sharma · Jan 15, 2021

IMF ने की कृषि कानूनों की तारीफ

 

imf.png

 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि की IMF ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की है। IMF की मानें तो ये इन कानूनों से कृषि के क्षेत्र में सुधार आएगा। IMF ने नए कृषि कानूनों को सरकार की ओर से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है। IMF के प्रवक्ता गैरी राइस ने ये बयान दिया है। साथ ही उन्होंने कानून से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा देना भी जरूरी बताया है। दरअसल किसान आंदोलन को लेकर गैरी राइस से कुछ सवाल पूछे गए थे, जिनके जवाब में गैरी राइस ने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसान सीधे विक्रेता के साथ करार कर पाएगा और बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। read more ...