JustPaste.it

today news in hindi

User avatar
Arun Sharma @Arun_Sharma · Jan 15, 2021

सेना दिवस पर China-Pakistan को कड़ा संदेश

narvade1.png

 

आज सेना दिवस है. इस मौके पर भारतीय सेना प्रमुख ने चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। भारतीय सेना प्रमुख Manoj Mukund Naravane ने कहा कि चीन और Pakistan भारत के धैर्य की परीक्षा ना लें। सेना प्रमुख ने ये बातें दिल्ली में परेड का निरीक्षण करने और सैनिकों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित करने के बाद कही थी। सेना प्रमुख ने बीते साल को चुनौतीपुर्ण बताया। उन्होंने कहा कि चीन के साथ तनाव जगजाहिर है और भारत ने दुश्मन की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही Naravane जनता को ये भरोसा दिलाते हुए भी नजर आए कि गलवान के शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और Indian Army देश के सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देगी। सेना प्रमुख ने कहा कि भारत बातचीत और अन्य तरीकों से विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन कोई भी भारत के धैर्य का इम्तिहान ना लें| read more...