JustPaste.it

Jewelry worth lakhs of passengers stolen in Godan Express going from Mumbai to Jaunpur | Mumbai News

मुंबई से जौनपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में यात्री के लाखो के गहने चोरी | Latest Mumbai News

गोदान एक्सप्रेस से मुंबई से जौनपुर अपनी बेटी की शादी में गांव जा रहे दंपती के बैग को  चोरो ने चोरी कर लिया। बताया जा रहा है की इस बैग में करीब छह लाख रुपये  के गहने थे।  पीड़ित परिवार ने शाहगंज जीआरपी में प्रार्थना पत्र दिया।लक्ष्मी नारायण पांडेय मुंबई में व्यवसाय करते हैं। 25 मई को वे अपनी पुत्री की शादी के लिए गांव जा रहे थे।

 

godanexpressmumbainews.jpg

जौनपूर स्टेशन आने के बाद लक्ष्मी नारायण पांडेय एक-एक करके सारा सामान गेट पर लाकर रखने लगे। इस बीच जौनपुर स्टेशन से कुछ और भी ट्रेन में चढ़ गए।  ट्रेन शाहगंज जंक्शन पहुंती तो उनके घर से उन्हे लेने आए लोगो ने ट्रेन से उनका सामान उतारा और उन्हे उनके घर ले गए। सामान उतारने में जौनपुर स्टेशन से चढ़े लोगों ने भी उनकी मदद की।  

 

घर पर जब सामान उतारा जाने लगा तो दो ट्राली बैग चेन के पास से कटे हुए थे।जब खोलने पर उसमें रखे सारे गहने गायब मिले तो पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की सीसीटीवी के जरिए जांच कर रही है। 

 

for more details visit mumbailive.com