JustPaste.it
User avatar
@anonymous · Oct 8, 2018

Welcome to Our Site_5





Latest News


एकाउंटिंग कोर्स टैली में प्रवेश प्रारम्भ।


एकाउंटिंग कोर्स टैली में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। आप हमारे सेंटर पर टैली कोर्स केलिए Registration करवा सकते हैं।


NIELIT, Delhi द्वारा संचालित CCC / BCC कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ।


हमारा E-Provisional Number 88004265 है।


जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कोर्सेज में प्रवेश सूचना


विभिन्न कोर्सेज के July 2017 बैच केलिए प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2018 है। प्रवेश की जानकारी के लिए यहाँ Click करें।


जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कोर्सेज में प्रवेश सूचना


विभिन्न कोर्सेज के July 2017 बैच केलिए प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2018 है। प्रवेश की जानकारी के लिए यहाँ Click करें।


NIELIT, Delhi द्वारा संचालित CCC / BCC कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ।


हमारा E-Provisional Number 88004265 है।


एकाउंटिंग कोर्स टैली में प्रवेश प्रारम्भ।


एकाउंटिंग कोर्स टैली में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। आप हमारे सेंटर पर टैली कोर्स केलिए Registration करवा सकते हैं।


RKCL Updates


अक्टूबर-18 बैच में प्रवेश प्रारम्भ


आप सभी को सूचित किया जाता है कि अक्टूबर-2018 बैच में लर्नर्स का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। फॉर्म अपलोडिंग की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तथा पेमेंट की 30 अक्टूबर है।


RS-CIT मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी घोषित


30 सितम्बर 2018 को सम्पन्न हुयी RS-CIT मुख्य परीक्षा की Answer Key (उत्तर कुंजी) जारी हो गयी है। उत्तर कुंजी देखने केलिए यहाँ क्लिक करें।


राज्य सरकार द्वारा ज्ञान केन्द्रों के लिए लांच की जाएगी C.L.I.C.K. (क्लिक) योजना


Welcome to https://admissionessays.org


The Unique Computers is the main RKCL Service Provider & computer educational center in Karauli. It also offers different technical, Management & IT courses such as BCA, PGDCA, MCA and MBA to the interested students. We focus in the area of Information Technology, Management & Educational Training. It is farmed very particularly to help education to the students of under developed family who want to learn something in the field of computer & Information Technology (IT).


Testimonials


I am quite impressed with the Service ICE Malta provides to its students. Their approach was completely friendly and I felt home from Day 1. The lecturer had supreme teaching skills and knowledge about the subject. Really looking forward for another course!


Dheerendra Singh Chauhan


I would like to say that both the lecturer and the school are highly organized and delivered their duties to a high standard. The school premises are tailored to student needs, feature top-class setup, always tidy and it is technically equipped to the highest standard. I would definetly recommend UCITM to other students


I enjoyed every lesson, sometimes learning with a fun atmosphere makes you not see a course like an errand.


यूनिक कॉलेज का स्टाफ बहुत अच्छा है। यहाँ के कंप्यूटर प्रशिक्षक बहुत ही अच्छे तरीके के हमें कंप्यूटर सीखाते हैं। हमें पढाई के अंतर्गत जो भी परेशानी आती है उसको बड़े हो अच्छे तरीके से समझा कर समाधान करते है। हमें मौका मिला तो हम आगे भी इसी कॉलेज से अन्य आवश्यक कोर्सेज करना पसंद करेंगे।


यूनिक कॉलेज हमारे शहर की एक बहुत ही अच्छी संस्था है। यहाँ का माहौल बहुत ही अच्छा है। यहाँ के टीचर्स भी बहुत बढ़िया है। जिनके द्वारा हमें हमारे कोर्स पाठ्यक्रम को बढे ही प्रभावी तरीके से पढ़ाया जाता है। यहाँ पर कंप्यूटर पर प्रैक्टिकल के साथ साथ थ्योरी क्लासेज भी चलती है। इसके विभिन्न प्रकार के अन्य एक्टिविटीज भी होती है।


Poonam Kumari Mahawar


हमें यूनिक कॉलेज में पढ़ने आना बहुत ही अच्छा लगता है क्यूंकि यहाँ पर नियमित कक्षाएं संचालित होती है। कोई भी टॉपिक समझ में नहीं आता है तो यहाँ के प्रशिक्षक अच्छी तरीके से उस टॉपिक को विस्तारपूर्वक अलग अलग भी समझते है। विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज के माध्यम से कंप्यूटर के अलावा अन्य जानकारियां भी हमें उपलब्ध करवाई जाती है।


Rajani Kumari Singhal


मुझे यूनिक कंप्यूटर्स का स्टाफ बहुत अच्छा लगा l यहाँ के सभी अध्यापकों का यह प्रयास रहा कि हमें हर चीज़ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिले और हम अधिक कुशल बनें l मैं यहाँ के सभी अध्यापकों का बहुत आदरपूर्वक आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने मुझे RS-CIT कोर्स में इतना कुशल बनाया है l आगे भी मुझे मौका मिला तो मैं यूनिक कंप्यूटर्स में पढना चाहूंगी l


मुझे यूनिक कंप्यूटर्स में आकर बहुत अच्छा लगा l यहाँ पर प्रैक्टिकल एवं थ्योरी की कक्षायें नियमित रूप से चलाई जाती हैं जिसके लिए प्रतिष्ठित लैब तथा प्रोजेक्टर क्लास रूम की व्यवस्था की गई हैl साथ ही साप्ताहिक टेस्ट सीरीज भी चलाई जाती है जिससे रिवीजन भी होता रहता है l भविष्य में भी किसी भी कोर्स के लिए मैं यूनिक कंप्यूटर्स में ही वापस आना चाहूंगी l


मुझे यूनिक कंप्यूटर्स का वातावरण बहुत अच्छा लगाl यहाँ पर अनुशासित वातावरण हैl साथ ही सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का पारस्परिक व्यवहार बहुत अच्छा हैl RS-CIT कोर्स के दौरान मुझे कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी मिलीl यहाँ के सभी अध्यापक हमारी समस्याओ पर ध्यान देते है तथा उनका निवारण करते हैl


मुझे यूनिक कंप्यूटर्स का अनुशासित वातावरण बहुत अच्छा लगा l यहाँ पर थ्योरी एवं प्रैक्टिकल की कक्षायें नियमित रूप से चलाई जाती हैंl यहाँ की प्रैक्टिकल लैब मुझे बहुत श्रेष्ठ लगी जहाँ मुझे RS-CIT कोर्स के दौरान कंप्यूटर के बारे में विस्तृत जानकारी सीखने को मिली साथ ही स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था भी की गई है जहाँ प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्ययन कराया जाता हैl यहाँ का स्टाफ भी बहुत अच्छा हैl I Love Unique Computers :)


ये सेन्टर बहुत अच्छा था। इसकी एक ख़ास विशेषता यह थी कि रेगुलर क्लासेज लगती थी। यूनिक कम्प्यूटर्स से RSCIT कोर्स का काफी अच्छा अनुभव रहा। Thanks to यूनिक कम्प्यूटर्स।