JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 21, 2024

Dear India Tv - खालिस्तानी आतंकी Pannun ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। पन्नू ने कहा कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एयर इंडिया के विमानों पर हमला हो सकता है। उसने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर के बीच भारत की यात्रा न करने की अपील की है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइंस को 100 से ज्यादा धमकियां मिल चुकी हैं और अब Pannun ने सीधे तौर पर विमान को उड़ाने की धमकी दी है।

सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन का संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू भड़काऊ बयान देता रहता है। पन्नू सिख समुदाय को भड़काने और खालिस्तान के नाम पर अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। भारत सरकार ने 2020 में पन्नू को आतंकी घोषित किया था और उसके संगठन एसएफजे पर प्रतिबंध भी लगाया था। इस संगठन का मकसद पंजाब और उसके आसपास के इलाकों से अलग एक खालिस्तानी राज्य बनाना है।

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :- महाराष्ट्र में बीजेपी का चुनाव अभियान शुरू

pannun1.jpg