JustPaste.it

Dear India Tv से खबर

User avatar
vishal yadav @vishal_yadav4 · Oct 24, 2024

Up By-Elections : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें मैनपुरी की करहल सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि इस सीट से बीजेपी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के जीजा अनुजेश यादव को टिकट दिया है। अनुजेश यादव मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य हैं, जिससे यह सीट अब एक सियासी दंगल में तब्दील हो गई है।

Up By-Elections : कौन हैं अनुजेश यादव?

अनुजेश यादव, मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी संध्या यादव के पति हैं। इस रिश्ते से वह अखिलेश यादव के जीजा लगते हैं। अनुजेश की पत्नी संध्या यादव, मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं और मुलायम परिवार की पहली बेटी हैं जिन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। संध्या यादव और उनके पति अनुजेश यादव को पहले समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद दोनों ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

आइये देखते है :- dearindiatv.com 
यह भी देखें :-  फ़ारेनहाइट ऑफ़लाइन फ़ायरवॉल हिट करता है! जोमैटो-स्विगी ने माफ की फीस

upbyelection.jpg